कनाडा में बिना वर्क एक्सपीरियंस मिलेगा PR का मौका, जानें नई शर्तें
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 06:03 PM (IST)

International Desk: कनाडा सरकार ने होम केयर वर्कर्स के लिए एक नया इमिग्रेशन पायलट प्रोग्राम लॉन्च करने का फैसला किया है, जो 31 मार्च 2025 से प्रभावी होगा। इस कार्यक्रम के तहत, विदेशी नागरिकों को कनाडा में वर्क एक्सपीरियंस के बिना ही स्थायी निवास (PR) प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। हालांकि, इसके लिए कुछ आवश्यक शर्तें पूरी करनी होंगी।
15,000 से अधिक देखभालकर्ताओं को मिलेगा स्थायी निवास
कनाडा के इमिग्रेशन स्तर योजना के तहत, सरकार 15,000 से अधिक होम केयर वर्कर्स को स्थायी निवासी के रूप में स्वीकार करेगी। यह नया पायलट प्रोग्राम उन पेशेवरों को सीधे PR प्रदान करेगा, जो होम केयर सेवाओं में काम करने के इच्छुक हैं। इससे देखभालकर्ताओं को कनाडा पहुंचते ही स्थायी निवासी बनने का आसान और स्पष्ट मार्ग मिलेगा।
आवश्यक योग्यताएं व शर्तें
- नए पायलट प्रोग्राम में भाषा और शिक्षा संबंधी आवश्यकताएं पहले की तुलना में सरल होंगी। आवेदकों को निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी होंगी:
- कनाडाई लैंग्वेज बेंचमार्क (CLB) या NCLC में न्यूनतम स्तर 4।
- हाई स्कूल डिप्लोमा।
- हाल का प्रासंगिक कार्य अनुभव या कम से कम 6 महीने का होम केयर ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरा किया हो।
- कनाडा में क्यूबेक के बाहर फुल-टाइम जॉब ऑफर।
- LMIA की आवश्यकता नहीं होगी
- इस कार्यक्रम के तहत आवेदकों को कनाडा के श्रम बाजार प्रभाव आकलन (LMIA) की आवश्यकता नहीं होगी।
- उन्हें केवल एक कनाडाई नियोक्ता से नौकरी का प्रस्ताव प्राप्त करना होगा।
इस पायलट प्रोग्राम में दो स्ट्रीम्स होंगी
कनाडा में पहले से कार्यरत कर्मचारी – पहले चरण में इसी स्ट्रीम के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
कनाडा में काम न करने वाले आवेदक – इस स्ट्रीम को बाद में खोला जाएगा।
इस नए कार्यक्रम से होम सपोर्ट और होम चाइल्ड केयर सेक्टर को मजबूती मिलेगी। यह योग्य पेशेवरों को विभिन्न प्रतिष्ठानों में रोजगार प्राप्त करने और कनाडा में अपनी स्थायी जगह बनाने का बेहतर अवसर देगा।