कनाडा सरकार ने भारतीयों को दिया बड़ा तोहफा, माता-पिता को बुलाने का दिया सुनहरा मौका, जानें पूरा प्रोसेस

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 11:20 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: कनाडा ने भारतीयों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। अब कनाडा में रहने वाले नागरिक और स्थायी निवासी (पीआर) अपने माता-पिता और दादा-दादी को कनाडा बुलाने का मौका पा सकते हैं। यह मौका कनाडा के पैरेंट्स स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम के तहत दिया जा रहा है, जो 2025 में लागू होगा।

क्या है पैरेंट्स स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम?

पैरेंट्स स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम एक ऐसा सरकारी योजना है, जिसमें कनाडा के नागरिक या स्थायी निवासी अपने माता-पिता या दादा-दादी को स्थायी निवासी (पीआर) के तौर पर कनाडा बुला सकते हैं। इस प्रोग्राम के तहत माता-पिता और दादा-दादी कनाडा आकर स्थायी रूप से यहां रह सकते हैं।

कैसे मिलेगा आवेदन का मौका?

इस बार कनाडा सरकार ने एक खास प्रक्रिया शुरू की है। 2020 में जिन लोगों ने पैरेंट्स स्पॉन्सरशिप के लिए रुचि दिखाई थी, उन्हें अब आवेदन करने के लिए आमंत्रण (Invitation) भेजा जा रहा है। 28 जुलाई 2025 से कनाडा की इमिग्रेशन एजेंसी IRCC ने ऐसे संभावित प्रायोजकों को आमंत्रण भेजना शुरू कर दिया है।

आवेदन प्रक्रिया और सीमाएं

कनाडा सरकार ने कुल 17,860 आमंत्रण भेजने का फैसला किया है, जिसमें से 10,000 लोगों के पूर्ण आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इन 10,000 आवेदनों को अंतिम मंजूरी दी जाएगी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2025 है।

आवेदन कैसे करें?

  • जिन लोगों को आमंत्रण मिला है, उन्हें प्रायोजक बनने के लिए आवेदन करना होगा।

  • इसके बाद माता-पिता या दादा-दादी स्थायी निवास के लिए आवेदन करेंगे।

  • दोनों आवेदन ऑनलाइन एक साथ, पीआर पोर्टल के माध्यम से जमा होंगे।

  • यदि माता-पिता या दादा-दादी में से कोई मुख्य आवेदक स्वयं आवेदन करना चाहता है, तो उसे भी अलग से पोर्टल पर अकाउंट बनाकर आवेदन करना होगा।

पात्रता की मुख्य शर्तें

  • प्रायोजक को कनाडा का नागरिक या स्थायी निवासी होना चाहिए।

  • प्रायोजक के पास परिवार समेत सभी सदस्यों का खर्च चलाने के लिए पर्याप्त आय होनी चाहिए।

  • आवेदन से पहले प्रायोजक को पिछले तीन साल के आय कर संबंधी नियमों को पूरा करना आवश्यक है।

अगर स्पॉन्सरशिप के लिए आमंत्रण नहीं मिला तो क्या करें?

यदि किसी व्यक्ति को इस प्रोग्राम के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है, तो वे "सुपर वीजा" के लिए आवेदन कर सकते हैं। सुपर वीजा की मदद से माता-पिता और दादा-दादी एक बार में पांच साल तक कनाडा में रह सकते हैं। साथ ही इस वीजा पर रहने वालों को दो साल तक विस्तार के लिए भी आवेदन करने का अधिकार होता है।

भारतीयों के लिए खास अवसर

कनाडा में भारतीयों की अच्छी संख्या है और यह स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम उनके लिए बेहद खास अवसर लेकर आया है। अब वे अपने बुजुर्ग माता-पिता को स्थायी रूप से अपने पास बुला सकते हैं और परिवार को एक साथ रख सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News