कनाडाः बम विस्फोट पीड़ितों ने भारतीय रेस्तरां से मांगा 60 लाख डॉलर हर्जाना

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 04:23 PM (IST)

टोरंटोः कनाडा में हुए एक बम विस्फोट के पीड़ितों ने यहां पास के एक लोकप्रिय भारतीय रेस्तरां से कुल 60 लाख डॉलर का हर्जाना मांगते हुए अदालत में मुकदमा किया है। पीड़ितों ने कारोबारी प्रतिद्वंद्वता को इस हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया।  24 मई को दो नकाबपोश लोग ओन्टारियो के मिसीसौगा के बॉम्बे भेल रेस्तरां में घुसे थे जहां जन्मदिन के दो समारोह चल रहे थे। ये लोग एक विस्फोटक उपकरण फेंककर भाग गये थे।

इस विस्फोट में 15 लोग घायल हो गये थे जिसमें दो भारत-कनाडाई नागरिक शामिल थे। इस विस्फोट को चार किलोमीटर से अधिक दूरी तक महसूस किया गया था। सीबीसी न्यूज ने खबर दी कि अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और अपराधियों को पकडऩे की कोशिश चल रही है। विस्फोट के 15 पीड़ितों में से छह ने एक दीवानी वाद दायर करके रेस्तरां के मालिकों से ‘‘गंभीर और स्थायी चोटों के लिए’’ कुल 60 लाख कनाडाई डालर (32.18 करोड़ रुपये) का हर्जाना मांगा। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि रेस्तरां ‘‘विरोधी कारोबारियों के बीच टकराव की स्थिति में’’ उचित सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रहा।      
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News