लड़की को सैक्सी और सुंदर होने की सरकार ने दी सजा !

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2017 - 04:06 PM (IST)

कंबोडिया: लोग सुंदर दिखने के लिए क्या नहीं करते हैं । इसके  लड़कियां  ज्यादातर समय पार्लर में बिताती हैं और अपनी त्वचा और फिटनेस को लेकर बहुत ज्यादा सचेत भी रहती हैं।  लेकिन क्या आपने सुना है कि खूबसूरती के चलते किसी की नौकरी चली जाए। जी हां एक लड़की को खूबसूरती के चलते अपने करियर का दांव लगाना पड़ा। उसे किसी कंपनी ने नहीं बल्कि सरकार ने ही बैन कर दिया है।
PunjabKesari
यह खबर है कंबोडिया की एक अभिनेत्री की। जहां पर उनका आकर्षक होना उसके करियर पर भारी पड़ा। 24 साल की डेनी वॉन को सरकार ने एक साल तक फिल्मों में काम करने के लिए बैन लगा दिया। साथ ही बैन लगाने की ऐसी दलील दी जिसे सुनकर हैरान रह जाएंगे। देश के संस्कृति और फाइन आर्ट्स मंत्रालय का कहना है कि अभिनेत्री हद से ज्यादा सैक्सी है व उसने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। आपको बता दें कि डेनी सच में इतनी ज्यादा सुंदर और सैक्सी है कि उनके फेसबुक पर 3 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News