कार्यस्थल पर केक और मिठाईयां खाने से बढ़ता है मोटापा !

punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2017 - 05:05 PM (IST)

लंदन: कार्यस्थलों पर मीठा खाने और मिठाईयां साझा करने की संस्कृति मोटापा और मुंह संबंधी दिक्कतों सहित कई स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ाती है। ब्रिटेन के रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स के डैंटल सर्जरी संकाय के डीन प्रोफेसर निगेल हंट ने कहा कि कार्यस्थल पर प्रबंधकों की आेर से पुरस्कार के तौर पर, खुशियां मनाने वाले सहकर्मियों की आेर से या फिर छुट्टियों से वापस लौट रहे साथियोंं की आेर से मिठाई खाने खिलाने का सिलसिल लगातार चलता रहता है।

प्रोफेसर हंट का कहना है कि यह कर्मचारियों के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है और उन्हें नए साल पर प्रण लेना चाहिए कि 2017 में वह इस मीठा खाने वाली संस्कृति से बचेंगे।  उन्होंने कहा, ‘‘इन मिठाईयों को खिलाने की मंशा भले ही बहुत अच्छी हो, लेकिन वे मौजूदा मोटापे और दांतों आदि की समस्याओंं को बढ़ा रही हैं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘हमें कार्यालयोंं और अन्य कार्यस्थलोंं पर सांस्कृतिक बदलाव की जरूरत है, जो स्वास्थ्यकर भोजन करने को बढ़ावा दे और कर्मचारियों को केक, मिठाईयां और बिस्कुट जैसा मीठा खाने से रोके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News