नेपाल: सातवीं बार मंत्रिमंडल में फेरबदल, पांच नए दलों को किया शामिल
punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 02:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क : नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड' ने शुक्रवार को तीन महीने में सातवीं बार मंत्रिमंडल में फेरबदल किया। काठमांडू पोस्ट अखबार की रिपोटर् के अनुसार श्री दहल ने आज मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए नेपाली कांग्रेस सहित पांच नए दलों को मंत्रिमंडल में शामिल किया। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने नवनियुक्त मंत्रियो को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
रिपोर्ट के अनुसार नेपाली कांग्रेस में आंतरिक विवादों के कारण पहले चरण में पार्टी के कुल चार नेताओं को मंत्री बनाया गया है। मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद भी श्री दहल के पास अभी भी विदेश मंत्रालय, कानून, न्याय और संसदीय मामले, वन और पर्यावरण, स्वास्थ्य और जनसंख्या तथा युवा और खेल मंत्रालय हैं।