Iran Bus Accident: शिया जायरीनों को पाकिस्तान से इराक ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 28 लोगों की मौत...23 घायल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 10:58 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: शिया जायरीनों को पाकिस्तान से इराक ले जा रही एक बस मंगलवार देर रात मध्य ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अधिकारियों ने इस हादसे में बस में सवार कम से कम 28 जायरीनों की मौत होने, जबकि 23 अन्य के घायल होने की बुधवार को जानकारी दी। बताया जा रहा है कि बस में कुल 51 लोग सवार थे।

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए' ने स्थानीय आपातकालीन सेवा के अधिकारी मोहम्मद अली मालकजादेह के हवाले से बताया कि यह हादसा मंगलवार देर रात मध्य ईरान के यज्द प्रांत में हुआ। मालकजादेह के मुताबिक हादसे में 23 जायरीन घायल हो गए, जिनमें से 14 को गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि हादसे के समय बस में कुल 51 लोग सवार थे। जायरीन अरबईन के लिए इराक जा रहे थे, जो सातवीं शताब्दी में एक शिया पैगंबर की शहादत के 40वें दिन किया जाने वाला एक अनुष्ठान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News