यमन में बस पर हमला, कम से कम 29 बच्चों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Aug 09, 2018 - 11:29 PM (IST)

सना: विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तरी यमन में गुुरुवार को एक बस पर हमले में कम से कम 29 बच्चे मारे गए। अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस समिति ने यह जानकारी दी। सऊदी अरब की अगुवाई वाले गठबंधन सैन्यबल ने कहा कि उसने ‘वैध सैन्य कार्रवाई’ की है और हुती विद्रोहियों को निशाना बनाया है।

उसने बुधवार को सऊदी शहर जिजान में किए गए जानलेवा मिसाइल हमले का बदला लिया है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस समिति ने कहा कि हुती के गढ़ सादा में बच्चों से भरी बस हमले की चपेट में आ गई जिससे दर्जनों बच्चे हताहत हो गए।

PunjabKesari

उसने ट्वीट किया, ‘यमन में हमारी टीम की सहायता से एक अस्पताल में 15 साल तक के 29 बच्चों के शव पहुंचाए गए। इस हमले में 30 बच्चों समेत 48 लोग घायल भी हो गये।’ हुती के अल मसरियाह टीवी ने कहा कि हमले में 50 लोग मारे गए और 77 अन्य घायल हो गए। हताहतों में ‘अधिकतर बच्चे’ हैं। यद्यपि मौत के आंकड़ों की पुष्टि संभव नहीं हुई।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News