स्वीमिंग पूल में नहाने गई मुस्लिम महिला को होना पड़ा शर्मिंदा

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2017 - 05:11 PM (IST)

पेरिसः फ्रांस की एक कम्यूनिटी स्विमिंग पूल में बुर्किनी पहनकर नहाने गई मुस्लिम महिला को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। स्विमिंग पूल की देखरेख करने वाली संस्था ने इस महिला पर स्विमिंग पूल में नहाने के लिए भारी जुर्माना लगाया है। फदीला नाम की इस महिला ने बताया कि दक्षिण फ्रांस के मर्साइल में ये महिला बुर्किनी पहनकर नहाने गई थी।

बुर्किनी मुस्लिम महिलाओं के डिजाइन किया गया एक विशेष पोशाक है, इसे नहाने के दौरान इस्तेमाल किया जाता है, इसे पहनने के बाद शरीर के अधिकतर हिस्से कपड़े में ढके रहते हैं। फदीला ने बताया कि वो नहा ही रही थी तभी एक स्टाफ ने स्विमिंग पूल में नहा रहे बाकी लोगों को बाहर निकलने को कहा।

इसके बाद इस स्टाफ ने महिला के पति को बुलाया और स्विमिंग पूल से फदीला को बाहर निकालने को कहा। बाद में स्विमिंग पूल के मालिक ने महिला के पति को 440 पौंड का बिल भी दिया। स्विमिंग पूल मालिक का कहना है कि अब पूरे पूल को खानी करना पड़ेगा और इसकी सफाई करनी पड़ेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News