ब्रिटेन में बच्चियों का रेप कर रहा है पाकिस्तानी गैंग, भड़के एलन मस्क ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री पर लगाया आरोप
punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 01:06 AM (IST)
इंटरनेशनल डेस्कः दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क, जो अक्सर अपने विवादित बयानों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर खुलकर राय रखने के लिए चर्चा में रहते हैं, अब वैश्विक नेताओं को खुलकर निशाने पर ले रहे हैं। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के लिए समर्थन जताने के बाद, मस्क अब ब्रिटेन, जर्मनी, कनाडा, ब्राजील और वेनेजुएला जैसे देशों के नेताओं पर तीखे आरोप लगा रहे हैं।
मस्क का ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर पर हमला
एलन मस्क ने हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर पर गंभीर आरोप लगाए। मस्क का दावा है कि स्टार्मर, जो पहले क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) के प्रमुख थे, ने ब्रिटेन में पाकिस्तानी मूल के यौन अपराधियों को बचाने में भूमिका निभाई। मस्क ने कहा कि स्टार्मर ने ब्रिटेन के रॉदरहैम बाल यौन शोषण मामले में 1400 बच्चियों को न्याय दिलाने में विफलता दिखाई।
मस्क ने X पर लिखा: "स्टार्मर ने ब्रिटेन में रेप की घटनाओं को नजरअंदाज किया जब वे 6 साल तक CPS के प्रमुख थे। यह उनकी घोर लापरवाही का सबूत है।"
यह मामला तब और गरमा गया जब ब्रिटेन की गृह मंत्री जेस फिलिप्स ने ओल्डहैम क्षेत्र में बाल यौन शोषण के सरकारी जांच प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। मस्क ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ब्रिटेन के किंग चार्ल्स से संसद को भंग करने और नए चुनाव कराने का आग्रह किया।
जर्मनी और अन्य देशों के नेताओं पर मस्क की तीखी टिप्पणी
मस्क का हमला केवल ब्रिटेन तक सीमित नहीं रहा। उन्होंने जर्मनी की चांसलर को "अक्षम मूर्ख" कहकर इस्तीफा देने की मांग की। इसके अलावा, उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को "बर्दाश्त के बाहर" बताते हुए कहा कि अगला चुनाव उनके राजनीतिक अंत का सबब बनेगा।
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा और वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने भी मस्क की टिप्पणियों का कड़ा विरोध किया। मादुरो ने तो मस्क को सीधी चुनौती देते हुए कहा "अगर मस्क इतनी बहादुरी दिखा रहे हैं, तो मैदान में आकर मुझसे लड़ें।"
Troubling https://t.co/2W0kVt4PtC
— Elon Musk (@elonmusk) January 5, 2025
यूरोप में आप्रवासन और अपराध पर मस्क के आरोप मस्क ने X पर यूरोप में आप्रवासन और अपराध के मुद्दे को लेकर भी कई पोस्ट साझा कीं। उन्होंने लिखा: "जर्मनी में पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा बच्चों के खिलाफ यौन अपराध की संभावना जर्मन नागरिकों से 4 गुना अधिक है।" उन्होंने अफगान और अल्जीरियाई आप्रवासियों को भी "सबसे खतरनाक" करार दिया।
मस्क के बयानों का प्रभाव
मस्क के बयानों ने यूरोप और अमेरिका सहित कई देशों में राजनीतिक हलचल मचा दी है। उनके तीखे शब्दों ने राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर बहस को और बढ़ा दिया है। हालांकि, कई लोग मस्क की टिप्पणियों को "अतिरेकी और आधारहीन" कह रहे हैं, वहीं उनके समर्थक इसे "फ्री स्पीच" और "सत्य की आवाज" बता रहे हैं।
मस्क की आलोचना: फ्री स्पीच या राजनीतिक हस्तक्षेप?
मस्क ने X को फ्री स्पीच का मंच बनाने का दावा किया था, लेकिन उनकी बयानबाजी को कई बार राजनीतिक हस्तक्षेप के रूप में देखा गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि मस्क का यह रवैया विश्व राजनीति को और अधिक ध्रुवीकृत कर सकता है।