ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से अलग हो जाना चाहिए- ट्रंप

punjabkesari.in Friday, May 06, 2016 - 02:05 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका के अगले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से दौड़ में सबसे आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से अलग हो जाना चाहिए और यही उसके लिए हितकर है । ट्रंप ने कहा मेरा मानना है कि यूरोप के लिए प्रवासन एक गंभीर और खौफनाक समस्या है ।

यूरोपीय संघ इसके लिए जिम्मेदार है । मेरी राय में ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से अलग हो जाना चाहिए, मैं इस बात की अनुशंसा नहीं कर रहा हूं बल्कि यह मेरी निजी राय है । मुझे ऐसा महसूस हुआ इसलिए मैंने कह दिया । उन्हें इसका निर्णय खुद से ही लेना चाहिए । ब्रिटेन अगले महीने 23 जून को यूरोपीय संघ में बने रहने या फिर बाहर हो जाने के लिए अपने मत का प्रयोग करेगा ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News