वैलेंटाइन डे: ट्रंप नेे इस देश की PM को भेजा फूल!

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2017 - 07:49 PM (IST)

लंदन: वैलेंटाइन डे पर एक मसखरे ने प्रधानमंत्री टेरीजा मे के कार्यालय को फोन कर दावा किया कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टेरीजा को फूल भेजा गया है। मे का कार्यालय इस मसखरी का शिकार हो गया। ‘द सन’ ने बताया कि मसखरे ने 6 मिनट की बातचीत के दौरान स्वयं को ओवल आफिस में व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर का एक सहयोगी ‘जेफ एर्नोल्ड’ बताया। ब्रिटिश प्रधानमंत्री के कार्यालय में किए गए फोन के दौरान उसने पूछा कि मे का पसंदीदा फूल कौन सा है क्योंकि वे ‘वैलेंटाइन डे पर कुछ बहुत खास भेजना चाहते हैं।’ 

10 डाउनिंग स्ट्रीट की एक महिला सहयोगी ने बताया कि हैड्रैंगीज फूल टेरीजा मे के पंसदीदा फूल हंै। हैड्रैंगीज दक्षिण एवं पूर्वी एशिया और अमरीका का एक फूल है। सहयोगी ने कहा कि वह 100 प्रतिशत आश्वस्त नहीं है लेकिन वह पता लगाकर वापस फोन कर सकती है। सहयोगी ने कुछ समय बाद फोन किया और पूछा, ‘क्या मैं जान सकती हूं कि उपहार किसकी ओर से आ रहा है?’ मसखरे ने कहा, ‘‘यह निश्चित तौर पर मिस्टर ट्रंप की ओर से है लेकिन सीन स्पाइसर उसका इंतजाम कर रहे हैं।’  

मसखरे ने कहा, ‘हम एक सुंदर वैलेंटाइन उपहार भेजेंगे। कृपया मिस्टर ट्रंप की शुभकामनाएं टेरीजा मे को प्रेषित कर दीजिएगा।’ सहयोगी ने तब कहा, ‘निश्चित तौर पर मैं यह संदेश पहुंचा दूंगी।’ मसखरे ने यह कहा कि उन्हें यह विश्वास नहीं हुआ कि टेरीजा मे के अधिकारी तब भी नहीं पहचान पाये जब उसने वापस कॉल करने के लिए ब्रिटेन का एक स्थानीय नंबर दिया। इस स्टिंग के पीछे ‘डोंट पैनिक’ विज्ञापन एजेंसी के जो वेड थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News