लंदन में कठोर कोरोनो वायरस प्रतिबंधों का ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 04:38 PM (IST)

 

लंदनः ब्रिटिश सरकार ने देश की राजधानी लंदन में कोरोना वायरस के के तेजी से बढ़ रहे प्रसार को रोकने के लिए कठिन कोरोना वायरस प्रतिबंधों का ऐलान किया है। लंदन में शुक्रवार की मध्यरात्रि से वर्तमान "मध्यम" चेतावनी स्तर एक तथाकथित "उच्च" अलर्ट स्तर पर चला जाएगा। इसका मतलब है कि यूरोप के सबसे अमीर शहर के लाखों लोग जल्द ही अपने घर के बाहर किसी से भी नहीं मिल पाएंगे ।

 

"उच्च" चेतावनी स्तर के लिए सरकार के दिशानिर्देश छह से अधिक लोगों के समूह में बैठक करने पर भी प्रतिबंध लगाते हैं, जिसमें बगीचे या अन्य स्थान शामिल हैं । सरकार ने कहा कि लोगों को जहां तक संभव हो सके यात्राओं से बचना चाहिए ।

 

बता दें कि इंग्लैंड का अधिकांश हिस्सा "मध्यम" अलर्ट स्तर पर बना हुआ है, जिसके तहत सुरक्षित नियमों के तहत कारोबार व अन्य काम करना जारी रखने की अनुमति दी गई है। सोमवार को सरकार द्वारा उल्लिखित यू.के. की नई त्रि-स्तरीय प्रणाली में प्रतिबंधों का सबसे गंभीर स्तर "उच्च" है। लिवरपूल क्षेत्र एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जो सबसे कठिन उपायों के तहत आता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News