UK ने सख्त किए वीजा नियम, परिवारों को लाने पर लगेगी रोक

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 09:53 AM (IST)

 ■ कुशल श्रमिक वीजा के लिए वेतन सीमा बढ़कर 38,700 ब्रिटिश पौंड, भारतीयों पर पड़ेगा असर

लंदन: ब्रिटेन सरकार ने देश में अप्रवासियों की संख्या कम करने के लिए सोमवार को सख्त कदमों की घोषणा की जिनमें विदेशी श्रमिकों के लिए कौशल आधारित वीजा प्राप्त करने के लिए उच्च वेतन सीमा निर्धारित करना और परिवार के सदस्यों को अपने आश्रित के रूप में लाने पर रोक शामिल है।

ब्रिटेन के गृह सचिव जेम्स क्लेवरली ने ब्रिटिश संसद के निम्न सदन 'हाऊस ऑफ कॉमन्स' में दिए एक बयान में कहा कि इस कार्रवाई के तहत स्वास्थ्य और देखभाल वीजा पर डॉक्टर अब अपने परिवार के किसी भी सदस्य को अपने साथ नहीं ला सकेंगे। इस फैसले का असर भारतीयों पर भी पड़ेगा। कुशल श्रमिक वीजा के माध्यम से ब्रिटेन आने के लिए आवेदन करने वालों के लिए वेतन सीमा वर्तमान 26,200 ब्रिटिश पौंड से बढ़ाकर 38,700 ब्रिटिश पौंड भारत से जाकर ब्रिटेन में बसा एक परिवार। कर दी जाएगी। पारिवारिक वीजा श्रेणी में आवेदन करने वालों पर भी समान वेतन राशि लागू होगी, जो वर्तमान में 18,600 ब्रिटिश पौंड है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News