इंग्लिश चैनल में घुसे रूसी युद्धपोत व टैंकर !  UK ने जताया कड़ा एतराज, NATO ने भी संभाली कमान

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 12:48 PM (IST)

London: ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रॉयल नेवी ने हाल ही में ब्रिटिश समुद्री सीमा के पास एक रूसी युद्धपोत और एक टैंकर को इंटरसेप्ट किया। यह निगरानी पिछले दो हफ्तों में की गई। रॉयल नेवी का जहाज HMS Severn रूसी Stoikiy कोर्वेट और एक टैंकर को लगातार मॉनिटर करता रहा, जब वे डोवर स्ट्रेट से होते हुए इंग्लिश चैनल में पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहे थे।

 

बाद में यह जिम्मेदारी एक नाटो सहयोगी को सौंप दी गई, लेकिन HMS Severn दूर से नजर रखता रहा। ब्रिटिश रक्षा सचिव जॉन हीली ने दावा किया कि एक अन्य रूसी जहाज Yantar ने ब्रिटिश वायुसेना (RAF) के पायलटों पर लेज़र पॉइंट किया जब वे उसकी गतिविधि की निगरानी कर रहे थे। ब्रिटेन Yantar को “रूसी जासूसी जहाज” कह रहा है।

 

रूस ने दी सफाई
लंदन में रूसी दूतावास ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज किया। रूस का कहना है कि  Yantar एक ओशनोग्राफिक रिसर्च वेसल है।वह अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में वैध गतिविधियां कर रहा था। ब्रिटेन “सैन्य उन्माद फैलाने” की कोशिश कर रहा है ।रूस को UK की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है

 

UK में बढ़ेगा सैन्य खर्च
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कहा है कि रूस, चीन और ईरान से बढ़ते खतरे को देखते हुए रक्षा बजट बढ़ाया जाएगा।  हालांकि, मौजूदा वित्तीय संकट में यह फैसला ट्रेज़री के लिए मुश्किल होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News