अफगानिस्तान से नागरिकों को लाने का कार्यक्रम बंद करेगा ब्रिटेन

punjabkesari.in Saturday, Aug 28, 2021 - 04:47 PM (IST)

 लंदन: ब्रिटेन के रक्षा प्रमुख ने कहा कि ब्रिटेन शनिवार को अफगानिस्तान से नागरिकों को बाहर निकालने वाले कार्यक्रम को बंद करेगा। इसके बाद 31 अगस्त की समय सीमा से पहले वहां से लाने के लिए सिर्फ सैनिक ही बच जाएंगे। जनरल सर निक कार्टर ने शनिवार को मीडिया साक्षात्कार के दौरान कहा कि स्थानीय इस्लामिक स्टेट खुरासन (ISIS-K) आतंकवादी समूह द्वारा उत्पन्न खतरे के बीच देश को आगे की चुनौती पर ‘दम साधे' रखना चाहिए।

 

इस सप्ताह अफगानिस्तान के हवाईअड्डे पर आत्मघाती हमले के पीछे इसी संगठन का हाथ था। कार्टर ने कहा कि ब्रिटेन अभी ‘जंगल से बाहर नहीं आया है'। उन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद असैन्य नागरिकों को बाहर निकालने के कार्यक्रम को समाप्ति के बेहद करीब बताया।

 

उन्होंने ‘स्काई न्यूज' को बताया कि सीधा सा तथ्य यह है कि वहां मौजूद सैनिकों को लगातार सतर्क रहना है और हमेशा यह सोचते रहना है कि वे कैसे खतरे का जवाब देंगे। शुक्रवार को रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ब्रिटेन ने 13 अगस्त से अब तक क़रीब 14,543 लोगों को काबुल से बाहर निकाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News