ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय ने पूर्वी इंग्लैंड में गुरुद्वारे का किया उद्घाटन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 10:19 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय ने आधिकारिक तौर पर नए गुरु नानक गुरुद्वारे का उद्घाटन किया। पूर्वी इंग्लैंड के बेडफोर्डशायर में महाराजा के रूप में अपने पहले दौरे के दौरान उन्होंने लंगर तैयार करने और स्थानीय समुदाय में काम करने वाले स्वयंसेवकों से बातचीत की। 
PunjabKesari
महाराजा चार्ल्स (74) ने मंगलवार को गुरुद्वारे की रसोई का दौरा किया। वह उस जगह तक गए जहां रोजाना लंगर तैयार किया जाता है। महाराजा को महामारी के दौरान गुरुद्वारे द्वारा कोविड वैक्सीन क्लिनिक के साथ समन्वित कार्य के बारे में भी जानकारी दी गई। महाराजा कीर्तन सुनने के लिए गुरुद्वारे के दीवान हॉल में समुदाय के नेताओं के साथ बैठे। 

शाही निवास स्थल ‘बकिंघम पैलेस' ने बताया, ‘‘नवनिर्मित गुरु नानक गुरुद्वारे में महाराजा ने ल्यूटन सिख सूप किचन स्टैंड संचालित करने वाले स्वयंसेवकों से मुलाकात की।'' महामारी के दौरान गुरुद्वारा ने कोविड टीकाकरण क्लीनिक का संचालन किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News