महारानी एलिजाबेथ की मौत पहले ब्रिटेन मंत्रियों ने किया शोकसभा का अभ्यास

punjabkesari.in Tuesday, Jul 03, 2018 - 01:00 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने खराब सेहत के चलते पिछले हफ्ते सेंट पॉल कैथेड्रल में होने वाले सेवा समारोह में हिस्सा नहीं लिया। हालांकि, इसी दौरान सरकार के कुछ मंत्रियों ने महारानी के निधन के बाद रखी जाने वाली शोकसभा के लिए गोपनीय तरीके से अभ्यास किया। द संडे टाइम्स की खबर में दावा किया गया है कि ‘कैसल डव’ नाम की रिहर्सल में कई कैबिनेट मंत्री और अधिकारी मौजूद थे। ब्रिटेन के इतिहास में यह पहली बार है जब राजपरिवार के किसी सदस्य की मौत से पहले नेताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा की हो।

पिछले साल ही गार्जियन अखबार ने महारानी के निधन के बाद राजमहल और सरकार की ओर से उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी थी। इसमें बताया गया था कि निधन के बाद सबसे पहले काउंसिल में राजगद्दी के अगले वारिस को लेकर चर्चा होगी। इसके बाद बकिंघम पैलेस के दरवाजे पर महारानी के निधन की सूचना लगाई जाएगी। इसे दुनियाभर की न्यूज एजेंसियों को जारी कर दिया जाएगा। रेडियो और टीवी स्टेशनों को बैकग्राउंड में शोक संगीत बजाने की सलाह दी जाएगी। इस दौरान महारानी के शव को वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा जाएगा, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News