रूसी विमानों ने बाल्टिक सागर के ऊपर भरी उड़ान, ब्रिटेन ने सुरक्षित वापस पहुंचाया

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 09:36 AM (IST)

लंदनः ब्रिटेन की वायु सेना ने दो रूसी एसयू -30 विमानों को बाल्टिक सागर के ऊपर उड़ान भरते देख उन्हें सुरक्षित उनके क्षेत्र में पहुंचाया। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। ब्रिटेन की वायु सेना ने एस्टोनिया में स्थित अपने सैन्य अड्डे के पास नाटो हवाई क्षेत्र में दो रूसी एसयू-30 विमानों को उड़ान भरते हुए देखा।

 

उसके बाद उसने अपने टाइफून विमानों को भेज रूसी विमानों को सुरक्षित उनके क्षेत्र में पहुंचाया। गौरतलब है कि एस्टोनिया में वर्ष 2017 से ही ब्रिटेन के नेतृत्व में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) का दल तैनात है और बाल्टिक सागर की सुरक्षा कर रहा है। रूसी विमानों ने ब्रिटेन के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन नहीं किया और उन्हें सुरक्षित उनके क्षेत्र में पहुंचा दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News