कतर के बाद ब्रिटेन ने अब सऊदी अरब से किया ये समझौता

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 12:59 PM (IST)

रियाद: कतर के ब्रिटेन से लड़ाकू विमान खरीदने के सौदे पर हस्ताक्षर के 2 दिन बाद सऊदी अरब और ब्रिटेन ने सैन्य सहयोग के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। सऊदी प्रेस एजेंसी ने समझौते की जानकारियों का खुलासा किए बिना बताया कि सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान ने जेद्दाह में ब्रिटेन के रक्षा मंत्री माइकल फैलोन के साथ सुरक्षा संबंधों पर चर्चा की।  


एसपीए ने कहा,‘‘मुलाकात के दौरान उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों खासतौर से रक्षा के क्षेत्र में संयुक्त सहयोग की समीक्षा की। उन्होंने आतंकवाद से लड़ने के प्रयासों पर भी चर्चा की।’’यह समझौता ऐसे समय में हो रहा है जब यूरोपीय संघ से निकलने के फैसले के बाद ब्रिटेन ऊर्जा संसाधनों से भरपूर खाड़ी देशों समेत यूरोप के बाहर आकर्षक व्यापार सौदे करने की संभावनाएं तलाश रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News