पंजाबी समुदाय में सिंगर के तौर पर मशहूर युवक को जलाया जिंदा(Pics)

punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2016 - 05:13 PM (IST)

ब्रिस्बेन: विदेशों में गए पंजाबी नौजवानों को नस्लीय हिंसा का शिकार होना पड़ता हैं और इसका हालिया उदाहरण अॉस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में देखने को मिला।दरअसल यहां एक विदेशी युवक ने दर्दनाक घटना को अंजाम देते हुए एक पंजाबी नौजवान को जिंदा जला दिया। घटना उस समय घटी जब मनमीत अलीशेर(29) नाम का बस चालक यात्रियों को लेकर जा रहा था।मूरूका के बस स्टाप पर अचानक एक 48 साल का विदेशी युवक बस में सवार हो गया और पंजाबी युवक पर हमला करते हुए उस पर एक ज्वलनशील पदार्थ फैंक दिया जिसके चलते मनमीत की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।


मीडिया रिपोर्ट मुताबिक, घटना के समय बस में सफर कर रहे यात्रियों ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया और पास से गुजर रहे एक टैक्सी ड्राइवर ने बस का दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला।ऊधर मौके पर पहुंची पुलिस ने विदेशी युवक को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अभी तक ये बात साफ नहीं हो पाई कि उसने मनमीत पर हमला क्यों किया।बता दें कि मनमीत अलीशेर पंजाबी समुदाय में सिंगर के तौर पर मशहूर थे और उनकी हत्या का मकसद अभी तक साफ नहीं हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News