अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का पालन होने पर ही तालिबान सरकार को ब्रिक्स देगा मान्यता

punjabkesari.in Sunday, Sep 12, 2021 - 03:42 PM (IST)

जोहान्सबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्री नलेदी पंडूर ने शुक्रवार को कहा कि ब्रिक्स देशों ने इस बात पर सहमति जताई है कि वे अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार को तब तक मान्यता नहीं देंगे जब तक कि उन्हें आश्वासन नहीं मिलता कि काबुल में सत्ता पर काबिज हुआ संगठन अंतर्राष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों का पालन करेगा।

बृहस्पतिवार को हुए 5 देशों के समूह के डिजिटल शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने हिस्सा लिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News