ब्रेग्जिट से बचने के लिए बगैर समझौता बिल पास

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2019 - 10:31 AM (IST)

लंदनः ब्रिटेन की संसद के ऊपरी सदन हाउस ऑफ लॉर्डस ने सोमवार को  ब्रेग्जिट पर रोक लगाने को लेकर एक बिल पारित किया जिसमें बिना समझौता यूरोपीय देशों (EU) से हटने को लेकर निर्धारित समय सीमा बढ़ाने की मांग की गई।

सांसदों के ट्वीट में कहा गया,‘‘हाउस ऑफ लॉर्डस ने ईयू से हटने को लेकर पांच बिल को पारित किया और उसे हाउस ऑफ कॉमन्स को वापस भेज दिया।
यदि कॉमन्स लॉर्डस में बदलाव के लिए सहमत हो जाता हैं तो बिल को शाही स्वीकृति मिल जाएगी और यह कानून बन जाएगा।

अगर कॉमन्स असहमत होंगे या वैकल्पिक बदलाव का सुझाव देंगे तो बिल लॉर्डस के पास वापस आ जाएगा।‘‘ लेबर पार्टी की सांसद यवेट कूपर ने यह बिल पेश किया जिसका उद्देश्य प्रधानमंत्री थेरेसा मे को ब्रेग्जिट को लेकर निर्धारित तिथि को बढ़ाने के लिए अनुरोध करना है जो वर्तमान में शुक्रवार के लिए तय है। ब्रग्जिट के लिए नयी समय सीमा 30 जून तक बढ़ाने का इरादा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News