ब्राजील के राष्ट्रपति टेमर करेंगे अमेरिका का दौरा

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2017 - 07:49 AM (IST)

ब्रासिलिया: ब्राजील के शीर्ष अधिकारी राष्ट्रपति माइकल टेमर की अमेरिका यात्रा को लेकर अमेरिकी अधिकारियों के संपर्क में बने हुए हैं। राष्ट्रपति टेमर के कार्यालय में मौजूद अज्ञात सूत्रों के अनुसार अपनी इस यात्रा के दौरान टेमर ट्रंप के साथ द्विपक्षीय व्यापार और निवेश पर चर्चा करेंगे। इससे पहले 18 मार्च को दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत में ट्रंप ने टेमर को अमेरिका आने का न्यौता दिया था। सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं के बीच आपसी व्यावसायिक और व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करने को लेकर बातचीत हुई।

उल्लेखनीय है कि ब्राजील में पिछले दो वर्षों से जारी आर्थिक मंदी के कारण टेमर की सरकार अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए अमेरिका के साथ व्यापारिक और व्यावसायिक संबंध मजबूत करना चाहती है।   हालांकि, राष्ट्रपति टेमर के प्रेस कार्यालय ने आधिकारिक रूप से टेमर की अमेरिका यात्रा को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News