कॉल बाय के साथ इस एक्टर ने मौत से पहले बनाए थे संबंध, ड्रग दिया और फिर पोर्न वीडियो शूट के दौरान...

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 12:32 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। ब्राज़ील में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें टीवी एक्टर जेफरसन मेकाडो की हत्या का रहस्य कई महीनों बाद उजागर हुआ। यह कहानी सिर्फ एक मर्डर की नहीं बल्कि धोखे, लालच और सेक्स स्कैंडल से जुड़ी एक खौफनाक सच्चाई है। बताया जा रहा है कि उनके शरीर में नशीली दवा भी मिली थी और साथ ही उनकी हत्या से पहले उन्होंने कॉल बाय के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए थे।

जर्नलिस्ट से एक्टर बनने तक का सफर

जेफरसन मेकाडो ने अपने करियर की शुरुआत बतौर पत्रकार की थी लेकिन उनकी हैंडसम पर्सनालिटी ने उन्हें ब्राज़ील के पॉपुलर टीवी शोज़ में एक्टिंग के मौके दिलवाए। अपनी पहचान बनाने के बाद वह ब्राज़ील में ही शिफ्ट हो गए जहां उनकी मुलाकात हुई सूजा रोडरिग नाम के एक शख्स से जो एक नामी टीवी चैनल में काम करता था।

PunjabKesari

उधारी का सौदा और कॉन्ट्रैक्ट का वादा

एक समय ऐसा आया जब रोडरिग आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। जेफरसन ने दोस्ती के नाते उन्हें बड़ी रकम उधार दे दी। बदले में रोडरिग ने भरोसा दिलाया कि वह जेफरसन को नामी चैनल में एक्टिंग का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट दिलवाएंगे।

PunjabKesari

कुत्तों से मिला पहला सुराग

जेफरसन डॉग लवर थे और उन्होंने 8 सेटर नस्ल के कुत्ते पाल रखे थे। 27 जनवरी 2023 को ये सभी कुत्ते सड़क पर इधर-उधर घूमते मिले। एक NGO को सूचना दी गई और माइक्रोचिप से पुष्टि हुई कि ये कुत्ते जेफरसन के हैं। यहीं से गुमशुदगी का शक गहराया।

PunjabKesari

23 जनवरी को मां से आखिरी कॉल, फिर फोन हुआ बंद

जेफरसन ने 23 जनवरी 2023 की सुबह अपनी मां से आखिरी बार बात की थी। इसके बाद उनका फोन हमेशा के लिए बंद हो गया। परिवार ने जब दोस्त रोडरिग से पूछा तो पता चला कि उसके पास जेफरसन की चाबी, कार की चाबी, वॉलेट और अन्य सामान भी था। उसने सफाई दी कि वह जेफरसन का करीबी है और अक्सर घर आता-जाता था।

कॉल रिकॉर्ड में आया ‘कॉल बॉय’ का नाम

पुलिस ने जब कॉल रिकॉर्ड खंगाले तो पता चला कि 23 जनवरी को जेफरसन ने आखिरी कॉल रोडरिग और एक ‘जींडर’ नाम के व्यक्ति को किया था जो कि पेशे से एक कॉल बॉय था। कॉल डिटेल और लोकेशन ट्रैकिंग से ये साफ हो गया कि उसी दिन दोनों लोग जेफरसन के घर पर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: ठप पड़ा भारत, पाकिस्तान समेत मिडिल ईस्ट का इंटरनेट! समुद्र के नीचे टूटा केबल... पूरी दुनिया में मचा हड़कंप

बैकयार्ड में बनी दीवारों से उठे शक

जांच में यह भी सामने आया कि जेफरसन के लापता होने के कुछ दिन बाद ही रोडरिग ने अपने घर के पीछे सीमेंट की ऊंची दीवारें बनवाईं और फिर पूरे फर्श पर कंक्रीट बिछवाया। पड़ोसियों को यह बदलाव संदिग्ध लगा।

23 मई को खुदाई में मिला बक्सा, जिसमें थी नग्न लाश

लगातार बढ़ते शक के चलते पुलिस ने रोडरिग के घर का सर्च वारंट लिया और 23 मई को जांच शुरू की। जब घर के बैकयार्ड में खुदाई हुई तो जमीन के नीचे से लकड़ी का भारी-भरकम बक्सा निकला। बक्से में जेफरसन की नग्न और सड़ी हुई लाश थी। उनके हाथ पीछे की तरफ रस्सी से बंधे थे और गले में टेलीफोन की तार लिपटी हुई थी।

PunjabKesari

पोस्टमॉर्टम से खुला राज: संबंध और हत्या

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि जेफरसन की मौत गला घोंटकर की गई थी। साथ ही उनके शरीर में नशीली दवा और शारीरिक संबंध के संकेत मिले। इससे शक और गहराया कि हत्या के पीछे यौन शोषण और धोखे की साजिश हो सकती है।

गिरफ्तारी

जांच के बाद पुलिस ने रोडरिग को इंटरपोल वांटेड लिस्ट में शामिल कर दिया। आखिरकार 15 जून 2023 को पुलिस ने उसे रियो डी जेनेरो के वेस्ट जोन में एक हॉस्टल से गिरफ्तार कर लिया। उसकी लोकेशन वाई-फाई नेटवर्क से ट्रेस की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News