ब्राजील प्लेन क्रैशः 10 लोगों की मौत, घर से टकराकर दुकान पर गिरा एयरक्राफ्ट
punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 11:11 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्कः दक्षिणी ब्राजील में टूरिस्टों को आकर्षित करने वाले शहर ग्रमाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024) को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें लोग सवार थे। रिपोर्ट्स में ये सामने आया है कि विमान में सफर कर रहे 10 लोगों की मौत हो गई है। रियो ग्रांडे डो सुल राज्य के सार्वजनिक सुरक्षा कार्यालय के मुताबिक, कम से कम 15 लोगों को शहर के अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से ज्यादातर दुर्घटना से लगी आग और उससे निकले धुंए के कारण पीड़ित थे।
Brazil - Small Plane Crashes in Tourist City, Killing at Least 10
— GeoTrends (@geotrendsx) December 22, 2024
A small plane crashed into shops in Gramado, southern Brazil, killing all 10 on board. The fire from the crash injured 15, with many suffering from smoke inhalation. The aircraft that left the city of Canela, 4.3… pic.twitter.com/koJNXoNg4B
इलाके के अधिकारियों ने बताया कि विमान कथित तौर पर पहले एक इमारत की चिमनी से टकराया फिर एक घर की दूसरी मंजिल को। इसके बाद एक फर्नीचर की दुकान से टकराया। हादसे के बाद विमान का मलबा पास के एक सराय में भी पहुंचा। वहीं शहर के गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "दुर्भाग्य से, शुरुआती रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि विमान में सवार लोग जीवित नहीं बचे।"
ब्राजील में दो दिन में दूसरा बड़ा हादसा
ब्राजील में यह दो दिन में दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले शनिवार को ब्राजील के मिनस गेरैस राज्य में हुए एक सड़क में 38 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 13 लोग घायल भी हुए थे। बस साओ पाउलो से रवाना हुई थी और इसमें 45 यात्री सवार थे। एक कार भी इस हादसे में बस से टकराई, लेकिन उसमें सवार तीन लोग सुरक्षित बच गए।