ब्रिटेन की गृह मंत्री ब्रेवरमैन ने जहाज डूबने की घटना में प्रवासियों की मौत होने पर दुख जताया

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 10:25 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: फ्रांस के तट के पास इंग्लिश चैनल में एक छोटे जहाज के डूबने से छह प्रवासियों की मौत हो जाने को लेकर ब्रिटेन में विपक्षी दल ने असुरक्षित छोटे जहाजों के मुद्दे पर कार्रवाई करने के लिए सरकार पर रविवार को दबाब बनाया। शनिवार को हुए हादसे के बाद, जहाज पर सवार 59 को बचा लिया गया। ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने हादसे में लोगों की मौत होने पर दुख जताते हुए कहा कि उन्होंने ब्रिटेन सीमा बल की टीम से बात की है।

वहीं, लेबर पार्टी और अन्य कार्यकर्ताओं ने ब्रिटेन में अवैध रूप से आने के लिए प्रवासियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे असुरक्षित छोटे जहाजों के मुद्दे पर कार्रवाई करने के लिए सरकार पर दबाब बनाया। ब्रेवरमैन ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘मेरी संवेदनाएं हादसे में प्रभावित लोगों के साथ हैं। आज सुबह मैंने सीमा बल की टीम से बात की जो फ्रांसीसी अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही है।'' शनिवार को फ्रांस में सांगाटे से 20 किमी दूर सागर में यह जहाज डूब गया। जहाज पर उसकी क्षमता से अधिक लोग सवार थे।

लोगों को बचाने के लिए पांच फ्रांसीसी जहाज, दो ब्रिटिश जहाज और एक हेलीकॉप्टर अभियान में शामिल किये गए। ब्रिटेन सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह घटना छोटे जहाजों के जरिये चैनल पार करने के जोखिम की फिर से याद दिलाती है और यह महत्वपूर्ण है कि हम तस्करों के व्यवसाय मॉडल को तोड़ें और ऐसी नौकाओं को रोकें।''

लेबर पार्टी के नेता स्टीफन किन्नॉक ने सरकार पर इस मुद्दे के समाधान के लिए ‘‘कोई व्यावहारिक योजना नहीं'' होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘नौकाओं, छोटे जहाजों से जुड़े हादसों पर रोक लगाने के लिए कदम उठाने का समय आ गया है। हम बैठे नहीं रह सकते क्योंकि लोगों की जान जोखिम में है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News