स्कूल छात्रा ने किया ''ब्रा बॉयकॉट'' का एेलान, छिड़ गई अंतर्राष्ट्रीय बहस

punjabkesari.in Wednesday, Apr 18, 2018 - 04:34 PM (IST)

फ्लॉरिडाः अमरीका के एक स्कूल में छात्राओं के ब्रा पहनने का मामला गर्माया हुआ है। फ्लोरिडा मे ब्रैडेनटन स्कूल की एक छात्रा ने क्या महिलाओं को ब्रा पहननी चाहिए मुद्दे को लेकर अंतर्राष्ट्रीय बहस छेड़ दी है । इस छात्रा ने स्कूल में ड्रेस कोड के जरिए लड़कियों के साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ 'ब्रा बॉयकॉट' का आह्वान किया, जिसके तहत सभी लड़कियों को बिना ब्रा पहने स्कूल आना था।

लिजी मार्टिनेज नाम की इस छात्रा ने 'Bracott' की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी। मार्टिनेज ने अपने साथ पढ़ने वाली छात्राओं से स्कूल में बिना ब्रा पहने आने को कहा ताकि स्कूल प्रशासन के लड़कियों के लिए अंडरगार्मेंट्स पहनने को अनिवार्य करने का विरोध किया जा सके। 

दरअसल, 2 अप्रैल को मार्टिनेज बिना ब्रा पहने स्कूल गई थीं और स्कूल प्रशासन ने उन्हें अपने निपल ढंकने को कहा क्योंकि वे अन्य सहपाठियों का ध्यान भटका रहे थे। हालांकि, ड्रेस कोड में कहीं भी स्पष्ट तौर पर ब्रा पहनना अनिवार्य नहीं बताया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News