चीन में भारत और अमरीकी दूतावास के बाहर बम धमाका

punjabkesari.in Thursday, Jul 26, 2018 - 12:08 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः चीन की राजधानी बीजिंग स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। हलांकि, इस ब्लास्ट को लेकर सोशल मीडिया पर दो तरह की बातें हो रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह ब्लास्ट अमेरिकी दूतावास के बाहर नहीं बल्कि भारतीय दूतावास के बाहर हुआ है जबकि, इस घटना को लेकर चीन और अमरीका, दोनों में से किसी ने भी ब्लास्ट की पुष्टि नहीं की है।


ब्लास्ट के बाद लोगों ने स्पॉट की फोटो और वीडियो शेयर किए हैं। इन तस्वीरों में मौके से साफ तौर पर धुंआ उठता नजर आ रहा है, साथ ही सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियो में एक व्यक्ति को जमीन पर लेटाया गया है जिसे कंबल से ढ़का गया है। ब्लास्ट के बाद लोगों ने स्पॉट की फोटो और वीडियो शेयर किए हैं। इन तस्वीरों में मौके से साफ तौर पर धुंआ उठता नजर आ रहा है,साथ ही सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियो में एक व्यक्ति को जमीन पर लेटाया गया है जिसे कंबल से ढ़का गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News