परमाणु समझौते से अलग होने की आशंका के बीच रूस की यात्रा पर बोल्टन

punjabkesari.in Saturday, Oct 20, 2018 - 12:19 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन शनिवार को मॉस्को में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात ऐसी खबरों के बीच हो रही है कि अमरीका ऐतिहासिक परमाणु हथियार संधि से अलग होने की अपनी योजना के बारे में रूस को बताएगा। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच इस साल होने वाली संभावित दूसरी शिखर वार्ता के मद्देनजर यह यात्रा हो रही है।

बोल्टन ने एक ट्वीट कर मॉस्को की यात्रा की घोषणा की। उन्होंने जुलाई में शिखर सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा कि वह ‘‘हेलसिंकी में शुरू हुई चर्चा को जारी’’ रखेंगे। वह रूस के सुरक्षा परिषद मंत्री निकोलाई पैत्रुशेव से भी मुलाकात करेंगे। न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि ट्रंप प्रशासन की आने वाले दिनों में रूसी नेताओं को यह बताने की योजना है कि वह तीन दशक पुराने इंटरमीडिएट रेंज न्यूक्लियर फोर्सेज ट्रिटी को छोडऩे की तैयारी कर रहा है। अखबार ने बताया कि अमेरिका ने रूस पर सामरिक परमाणु हथियार बनाकर संधि का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News