नाइजीरिया में बोको हराम के हमले में 18 लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, Apr 02, 2018 - 03:29 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: देश के पूर्वोत्तर शहर मैदुगुरी में बोकोहरम के जिहादियों और नाईजीरियाई सैनिकों के बीच रविवार रात हुई झड़प में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 84 अन्य घायल हो गए। आपातकालीन सेवाओं से जुड़ी एजेंसी ने यह जानकारी दी। स्टेट इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी( एसईएमए) के एक अधिकारी ने बताया कि मैदागुरी के बाहरी इलाके बेनलो डम्बाट्टो के दो गांवों बाले शुवा और बाले कुरा से अब तक 18 शव बरामद किए गए।

बोर्नो राज्य की राजधानी मैदुगुरी में ही बोको हरम का जन्म हुआ जिसने देश में कट्टरपंथी इस्लामी राज्य की स्थापना के लिये नौ साल से संघर्ष छेड़ रखा है जिसमें कम से कम 20,000 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 20 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हुये हैं। एसईएमए की बोर्नो शाखा ने कहा कि ये लोग तब मारे गए जब वे विद्रोहियों और सेना के बीच हो रही गोलीबारी में से बचकर भागने की कोशिश कर रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News