सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, निवेशकों को बड़ा झटका!

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 08:22 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: गुरुवार, 3 अप्रैल को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई। चांदी की कीमत में 4000 रुपये से अधिक की गिरावट आई, जबकि सोने के दामों में भी जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आज सोने ने 91,423 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर को छूने के बाद भारी गिरावट दर्ज की और यह 88,727 रुपये तक लुढ़क गया। हालांकि, फिलहाल यह 90,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। चांदी की बात करें, तो इसकी कीमत आज 99,658 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंची थी। लेकिन इसके बाद इसमें भारी गिरावट आई और यह 93,875 रुपये तक गिर गया। फिलहाल चांदी 94,853 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई है।

एक हफ्ते में 4000 रुपये से ज्यादा टूटी चांदी
पिछले हफ्ते 28 मार्च को चांदी की कीमत 1 लाख रुपये के पार चली गई थी। 27 मार्च को यह 1,01,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर तक पहुंची थी। लेकिन तब से इसमें लगातार गिरावट आ रही है। एक हफ्ते में चांदी के दाम 4,000 रुपये से अधिक गिर चुके हैं।

सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी
सोने की कीमतों में बीते कुछ दिनों से काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। 28 मार्च से अब तक सोने की कीमतें 1000 रुपये से ज्यादा बढ़ चुकी थीं, लेकिन आज MCX पर इसमें भारी गिरावट दर्ज की गई।

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट की वजह
विशेषज्ञों का मानना है कि इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ छूट देने का फैसला है। ट्रंप प्रशासन ने भारत से आयात होने वाले कुछ उत्पादों पर 27% का टैरिफ लगाया है, लेकिन सोने और चांदी को इससे बाहर रखा गया है। इसी कारण निवेशकों में अस्थिरता देखी गई और दाम गिर गए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News