बाइडेन ने नॉर्ड स्ट्रीम-2 एजी पर प्रतिबंध लगाने का दिया निर्देश
punjabkesari.in Thursday, Feb 24, 2022 - 06:37 AM (IST)

वॉशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को कहा कि उन्होंने अपने प्रशासन को नॉर्ड स्ट्रीम 2 एजी पाइपलाइन के कंस्ट्रक्टर ऑपरेटर और उसके कॉर्पोरेट अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। बाइडेन ने एक बयान में कहा,'आज, मैंने अपने प्रशासन को नॉर्ड स्ट्रीम 2 एजी और उसके कॉर्पोरेट अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है।'उन्होंने कहा कि अगर यूक्रेन में हालात बिगड़ते हैं तो वह रूस के खिलाफ अतिरिक्त कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे।
उल्लेखनीय है कि बाइडेन प्रशासन ने पिछले साल इन प्रतिबंधों को माफ कर दिया था। राष्ट्रपति बाइडेन का फैसला जर्मनी द्वारा पाइपलाइन के प्रमाणन को रोकने की घोषणा के एक दिन बाद आया है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा डोनेट्स्क और लुहान्स्क के अलग-अलग लोगों के गणराज्यों की स्वतंत्रता को मान्यता देने वाले फरमानों पर हस्ताक्षर करने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके यूरोपीय सहयोगियों ने रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध लगा दिए हैं। नई संधियों के तहत, मास्को ने दो रूसी भाषी गणराज्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का वचन दिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

11 अगस्त : जब एक किशोर क्रांतिकारी हाथ में गीता लिए फांसी के फंदे पर झूल गया

खुशखबरी: रेलवे ने गोगामेडी श्रद्धालुओं के लिए चलाई ये स्पेशल ट्रेनें

हथिनी कुंड बैराज से डिस्चार्ज हुआ 1 लाख 87 हजार क्यूसेक पानी, हरियाणा व दिल्ली के कई इलाकों में मंडराया बाढ़ का खतरा

Raksha Bandhan: भाई को राखी बांधने से पहले जानें, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि