बेरूत विस्फोट मामले में 3 वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Aug 08, 2020 - 09:42 AM (IST)

 बेरूत: लेबनान में बेरूत पोत पर हुए विस्फोट के मामले में तीन वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार किए  गए हैं। राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि लेबनान के विभेदकारी अटॉर्नी जनरल जज घासन अल-खौरी ने शनिवार को इन अधिकारियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अधिकारियों में सीमा शुल्क विभाग के महानिदेशक बद्री डाहर, पूर्व सीमा शुल्क निदेशक चाफिक मरही और बेरूत पोर्ट के महानिदेशक हसन कोरयतेम शामिल हैं।

 

इन अधिकारियों को गत मंगलवार को बेरूत पोत पर हुए दो भीषण विस्फोट की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि बेरूत पोत पर गत मंगलवार शाम 6:10 बजे हुए दो भीषणा विस्फोट में लगभग सौ लोगों की मौत हुई थी तथा चार हजार से अधिक लोग घायल हुए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News