विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस को हुई जेल, एयरपोर्ट पर 9 किलो ड्रग्स मिलने से फंसे
punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 11:53 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: कभी मैदान पर चौके-छक्कों से दर्शकों को रोमांचित करने वाले विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस किर्टन अब खुद बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। कनाडा की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान को बारबाडोस एयरपोर्ट पर भारी मात्रा में ड्रग्स ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी ने न सिर्फ उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े किए हैं बल्कि उनका क्रिकेट करियर भी संकट में नजर आने लगा है। जमैका ग्लीनर की रिपोर्ट के अनुसार निकोलस किर्टन को ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बारबाडोस पर गिरफ्तार किया गया। उनके सामान में करीब 20 पाउंड यानी 9 किलो कैनबिस (गांजा/मारिजुआना) बरामद किया गया। जानकारों के मुताबिक, 57 ग्राम तक कैनबिस रखना अपराध की श्रेणी में नहीं आता, लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर इसका ले जाना अवैध है। वहीं निकोलस के पास इस लिमिट से 160 गुना अधिक मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ मिला। ऐसे में पुलिस ने उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया।
निकोलस किर्टन: एक होनहार से विवादास्पद चेहरा
निकोलस किर्टन का जन्म बारबाडोस में हुआ था। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अंडर-17 और अंडर-19 क्रिकेट खेला लेकिन सीनियर टीम में जगह नहीं मिल पाई। उनकी मां कनाडा की नागरिक थीं, जिससे उन्हें कनाडा का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। उन्होंने फरवरी 2018 में ओमान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। अब तक किर्टन 21 वनडे और 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने क्रमश: 514 और 627 रन बनाए।
कनाडा के कप्तान बने और फिर…
पिछले साल जुलाई 2024 में निकोलस को सभी फॉर्मेट्स में कनाडा की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया था। उनकी अगुवाई में कनाडा की टीम ने कुछ अच्छे प्रदर्शन भी किए। लेकिन अब जब टीम को 18 अप्रैल से नॉर्थ अमेरिका कप में बहामास, यूएसए, केमैन आइलैंड्स और बरमूडा जैसी टीमों के खिलाफ खेलना है, तो इस गिरफ्तारी ने उनकी उपलब्धता पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।
क्रिकेट करियर पर खतरे के बादल
ड्रग्स के आरोप काफी गंभीर हैं और अगर निकोलस पर आरोप सिद्ध हो जाते हैं, तो उन्हें लंबी जेल की सजा हो सकती है। इतना ही नहीं, क्रिकेट कनाडा और आईसीसी (ICC) भी उन पर प्रतिबंध लगा सकते हैं। इससे न सिर्फ उनका करियर बल्कि देश की क्रिकेट छवि भी प्रभावित हो सकती है।
कनाडा क्रिकेट बोर्ड की प्रतिक्रिया का इंतजार
अब तक क्रिकेट कनाडा या आईसीसी की तरफ से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में जांच की प्रगति के अनुसार कड़ा कदम उठाया जा सकता है। बोर्ड के लिए यह स्थिति असहज है क्योंकि कप्तान की गिरफ्तारी टीम की तैयारियों पर भी असर डाल सकती है।