छुट्टी के दिन बैंक में सेंध, 2700 ग्राहकों के अरमानों पर फिरा पानी, चोरों ने लाखों यूरो उड़ाए

punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 03:24 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः जर्मनी में छुट्टी के दौरान चोरों ने सेंध लगाकर एक बैंक से लाखों यूरो की संपत्ति चुरा ली। पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि चोरों ने सेंध लगाकर सुरक्षित कक्ष तक पहुंचने के लिए ड्रिल मशीन का इस्तेमाल किया था। पुलिस और स्पारकासे नामक बैंक ने बताया कि इस चोरी से बैंक के लगभग 2,700 खाताधारकों को नुकसान हुआ है।

पुलिस प्रवक्ता थॉमस नोवाचजिक ने बताया कि जांचकर्ताओं का मानना है कि चोरी की कुल राशि 10 से 90 मिलियन यूरो (लगभग 11.7 से 105.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर) के बीच हो सकती है।

जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक यह चोरी जर्मनी की सबसे बड़ी चोरियों में से एक हो सकती है। डीपीए ने बताया कि बैंक मंगलवार को बंद था। सोमवार सुबह चार बजे के आसपास एक फायर अलार्म बजने पर पुलिस और दमकलकर्मी बैंक शाखा पहुंचे। उन्होंने पाया कि वहां दीवार में एक छेद हुआ था और लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News