बांग्लादेशः ग्रेनेड हमला मामले में पूर्व मंत्री सहित 19 को फांसी, जिया के बेटे को उम्रकैद

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 02:18 PM (IST)

ढाकाः  2004 के ग्रेनेड हमला मामले में बांग्लादेश की एक अदालत ने बुधवार को 19 लोगों को मौत की सजा और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान समेत 19 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस हमले में 24 लोग मारे गए थे और उस समय विपक्षी पार्टी की प्रमुख रहीं शेख हसीना सहित करीब 500 लोग घायल हो गए थे।
PunjabKesari
बांग्लादेश की मौजूदा प्रधानमंत्री हसीना को लक्ष्य बनाते हुए यह हमला 21 अगस्त, 2004 को अवामी लीग की एक रैली में किया गया था। हसीना इस हमले में बच गई थीं, लेकिन उनके सुनने की क्षमता को कुछ नुकसान हुआ था।
PunjabKesari
पूर्व गृह राज्य मंत्री लुत्फोजमां बाबर उन 19 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें अदालत ने बुधवार को सजा-ए-मौत सुनाई। लंदन में निर्वासन में रह रहे बीएनपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहमान और 18 अन्य को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। 
PunjabKesari
जांच में पाया गया कि रहमान समेत बीएनपी नीत सरकार के प्रभावी धड़े ने आतंकवादी संगठन हरकतुल जिहाद अल इस्लामी के आतंकवादियों से यह हमला कराने की योजना बनाई थी और हमले को प्रायोजित किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News