बांग्लादेश चुनाव: Ex-PM खालिदा जिया की उम्मीदों पर फिरा पानी, नामांकन खारिज

punjabkesari.in Monday, Dec 03, 2018 - 02:31 PM (IST)

ढाकाः जेल में बंद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया (73) का नामांकन निर्वाचन आयोग ने की  खारिज कर दिया है। आयोग ने यह कदम खालिदा जिया के भ्रष्टाचार के दो मामलों में दोषी साबित होने के उठाया है। बांग्लादेश में 30 दिसंबर को आम चुनाव होने हैं। मालूम हो कि खालिदा ने तीन सीटों से नामांकन दाखिल किया था।

चुनाव आयोग का यह निर्णय बांग्लादेश हाईकोर्ट के उस फैसले के बाद आया है जिसमें यह कहा गया था कि जो व्यक्ति दो साल से अधिक समय से जेल में बंद हो वह चुनाव नहीं लड़ सकता है।  अदालत के इस फैसले ने खालिदा जिया के आगामी चुनाव में हिस्सा लेने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

 पूर्व प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के दो मामलों में जेल में बंद हैं। निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि जिया के अलावा 15 अन्य हाई प्रोफाइल उम्मीदवारों के नामांकन भी खारिज हो गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News