न्यूयॉर्क में वेतन नहीं देने के आरोप में बांग्लादेशी राजनयिक गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2017 - 03:35 PM (IST)

न्यूयॉर्क: बांग्लादेश के एक राजनयिक पर आरोप लगा है कि उन्होंने न्यूयॉर्क शहर में एक बांग्लादेशी घरेलू सहायक को अपने परिवार के लिए काम करने पर मजबूर किया, उसे उसका वेतन नहीं दिया और कई बार उसकी पिटाई भी की।  


अभियोजकों ने कहा कि 45 वर्षीय मोहम्मद शाहेल्दुल इस्लाम पर धोखाधड़ी और मार-पीट, श्रम तस्करी के अलावा कल कई अन्य आरोप लगाए गए। उन्होंने कहा कि इस्लाम बांग्लादेश के उप महावाणिज्यदूत के पद पर नियुक्त हैं और उन्हें सीमित राजनयिक छूट मिली है । 

अभियोजकों ने कहा कि वे वर्ष 2012 और वर्ष 2013 के बीच मोहम्मद अमीन नाम के बांग्लादेशी नागरिक को घरेलू कामकाज के लिए न्यूयार्क लाए थे लेकिन उन्होंने उसका पासपोर्ट छीन लिया। अमीन को उसके काम के लिए मेहनताना नहीं दिया गया, उसे धमकाया और पीटा भी गया। कभी-कभी उसे लकड़ी के जूतों से पीटा गया। वह 2016 में भाग निकला। इस्लाम को 28 जून को अदालत में पेश होना है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News