बांग्लादेश एयरक्राफ्ट क्रैश हादसे में 19 की मौत, 160 घायल

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 05:26 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तरा क्षेत्र के दियाबारी इलाके में सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार 1:00 बजे) एक बड़ा हवाई हादसा हुआ। बांग्लादेश वायु सेना (Bangladesh Air Force) का एक F-7 ट्रेनर विमान अचानक उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद तकनीकी खराबी के कारण माइलस्टोन कॉलेज के उत्तर कैंपस स्थित स्कूल की इमारत पर जा गिरा। इस भयावह हादसे में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है और 160 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

स्कूल बना हादसे का केंद्र, छात्रों में मची भगदड़

जिस समय विमान स्कूल की इमारत पर गिरा, उस वक्त वहां दर्जनों छात्र पढ़ाई कर रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्र और शिक्षक अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ रहे हैं। कुछ वीडियो में कॉलेज परिसर से काले धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले आसमान से एक जोरदार आवाज सुनाई दी और फिर विमान तेजी से नीचे गिरा। हादसे के बाद इलाके में चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई।

उड़ान के कुछ मिनटों बाद हुआ हादसा

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, F-7 ट्रेनर एयरक्राफ्ट ने दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी और महज 24 मिनट बाद 1:30 बजे क्रैश हो गया। यह जानकारी हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। हालांकि विमान के क्रैश होने की वजह को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। हादसे की सूचना मिलते ही बांग्लादेश सेना और फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस की आठ यूनिट मौके पर पहुंचीं। राहत एवं बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया। एक अधिकारी के मुताबिक उन्हें दोपहर 1:18 बजे सूचना मिली जिसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की तीन यूनिट मौके पर पहुंचीं और दो अन्य यूनिट स्टैंडबाय में रखी गईं।
 


अस्पतालों में भर्ती घायलों का इलाज जारी

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी के निदेशक ने जानकारी दी है कि कम से कम 30 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है।

चीनी तकनीक वाला विमान, कई बार रहा विवादों में

जिस F-7 विमान की दुर्घटना हुई है, वह चीनी तकनीक पर आधारित एक सुपरसोनिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट है, जो पहले भी कई बार तकनीकी कारणों से चर्चा में रहा है। यह विमान खासतौर पर पायलटों को ट्रेनिंग देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

हादसे के कारण पर अब भी सस्पेंस

अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि विमान आखिर क्यों क्रैश हुआ। क्या यह तकनीकी खराबी थी या मानव त्रुटि, इसकी जांच वायुसेना और संबंधित एजेंसियां कर रही हैं। पायलट की स्थिति को लेकर भी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह भी घायल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News