बैंकॉकः म्‍यांमार के मजदूरों को लेकर जा रही बस में लगी आग, 20 की मौत

punjabkesari.in Friday, Mar 30, 2018 - 04:15 PM (IST)

बैंकॉकः थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। यहां पर एक चलती बस में अचानक आग लगने से 20 प्रवासी मजदूरों की जलकर मौत हो गई। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बस प्रवासी मजदूरों को फैक्‍ट्री लेकर जा रही थी। बस में आग अचानक लगी है और घटना की वजहों का पता नहीं लग सका है। पुलिस की मानें तो मरने वालों की संख्‍या बढ़ सकती है। 

बस में कुल 50 मजूदर थे और यह म्‍यांमार के माए सोत प्रांत के रहने वाले थे। न्‍यूज एजेंसी एसोसिएट प्रेस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मजदूरों को बॉर्डर के एक इलाके से फैक्‍ट्री की तरफ लेकर जा रही थी। टीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि चलती बस में आग लगने की वजह से कई लोग अंदर ही फंस गए और मौके पर ही मौत बन गई। बैंकॉक पोस्‍ट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बस में सवार 27 यात्रियों ने किसी तरह से जान बचाई है लेकिन वह घायल हैं। फिलहाल इन घायलों का इलाज पास के अस्‍पताल में चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News