श्रीलंका में अलकायदा समेत 11 इस्लामिक संगठनों पर लगेगा प्रतिबंध

punjabkesari.in Wednesday, Apr 07, 2021 - 09:54 PM (IST)

कोलंबोः श्रीलंका ने इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) और अलकायदा समेत 11 इस्लामिक कट्टरपंथी संगठनों पर पाबंदी लगाने का निर्णय किया है। बुधवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की गई। अटॉनी-जनरल डप्पुला डि लिवेरा के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि उन्होंने अलकायदा और आईएसआईएस के साथ साथ नौ स्थानीय चरमपंथी संगठनों पर पाबंदी की मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने बताया कि शीघ्र ही गजट जारी करने के साथ प्रतिबंध प्रभाव में आ जाएगा। 
PunjabKesari
वर्ष 2019 में ईस्टर संडे पर आत्मघाती हमले के शीघ्र बाद श्रीलंका ने स्थानीय जिहादी संगठन नेशनल थोहीथ जमात एवं दो अन्य संगठनों पर पाबंदी लगा दी थी। इस हमले में 270 लोगों की जान चली गई थी जिनमें 11 भारतीय थे। वर्ष 2019 में तत्कालीन राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना द्वारा गठित विशेष जांच समिति ने मुस्लिम कट्टरपंथी संगठनों पर पाबंदी की सिफारिश की थी जो इस बौद्धबहुल देश में कट्टरपंथ की पैरवी करते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News