पाकिस्तान के क्वेटा में बलूच नेता की गोली मारकर हत्या

punjabkesari.in Wednesday, May 11, 2022 - 04:29 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान के क्वेटा में सोमवार को बलूचिस्तान नेशनल पार्टी-मेंगल (बीएनपी-एम) के एक स्थानीय नेता सईद अहमद बलूच को कंबरानी रोड इलाके में अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया। डॉन अखबार ने बीएनपी-एम के सूत्रों के हवाले से बताया कि अहमद बलूच  जब कंबरानी इलाके से गुजर रहे थे, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलियां चला दीं।

 

बीएनपी-एम के जिलाध्यक्ष गुलाम नबी मारी ने कहा कि बलूच को कई गोलियां लगीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पाकिस्तानी अखबार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सिविल अस्पताल भिजवाया।

 

घटना के बाद बीएनपी-एम कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने टायर जलाकर और बैरिकेड्स लगाकर सरियाब रोड को जाम कर दिया।  बीएनपी-एम प्रमुख सरदार अख्तर जन मंगल ने अपनी पार्टी के नेता की लक्षित हत्या की निंदा की। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुदूस बिजेंजो ने घटना का संज्ञान लेते हुए   बलूचिस्तान के महानिरीक्षक से रिपोर्ट मांगी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News