BHRC ने कनाडा सरकार पर उठाए सवाल, कहा-निज्जर को लेकर बवाल मचा रहे ट्रूडो करीमा बलूच की हत्या पर चुप क्यों ?
punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 05:00 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर बवाल मचाने वाली कनाडा सरकार पर अब बलूच मानवाधिकार कार्यकर्ता करीमा बलूच के अपहरण और हत्या को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। कनाडा की बलूच मानवाधिकार परिषद (BHRC) ने निर्वासित बलूच मानवाधिकार कार्यकर्ता करीमा बलूच मामले पर की “धीमी कार्रवाई” पर सवाल खड़ा किया है। BHRC ने कनाडाई सरकार की स्थिरता और निष्पक्षता पर सवाल उठाया है, खासकर बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना द्वारा कथित तौर पर चल रहे मानवाधिकार उल्लंघनों से निपटने के संबंध में।
BHRC ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर राजनीति करने और करीमा बलोच की हत्या को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है। BHRC ने शनिवार को ट्रूडो को लिखे एक पत्र में बताया कि दिसंबर 2020 में टोरंटो में “बलूचिस्तान अधिकार कार्यकर्ता और संरक्षित व्यक्ति, करीमा बलोच की रहस्यमय मौत” पर कनाडाई सरकार की प्रतिक्रिया में कई “कथित विसंगतियां” थीं। करीमा बलोच पाकिस्तान में आतंकवाद के आरोपों के बाद कनाडा में निर्वासन में रह रही थीं। वह कथित तौर पर बलूचिस्तानी लोगों के मानवाधिकारों की रक्षा के लिए काम करती थीं। मानवाधिकार कार्यकर्ता उनकी हत्या का आरोप पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ISI और पाकिस्तानी सेना पर लगाते रहे हैं।
पत्र में कहा गया है कि करीमा बलूच का शव 22 दिसंबर, 2020 को टोरंटो द्वीप स्थित लेक ओंटारियो के पास टोरंटो पुलिस ने बरामद किया था। निज्जर की हत्या पर कनाडाई सरकार की कार्रवाइयों के साथ “काफी विरोधाभास” दिखाते हुए, पत्र में कहा गया है कि ट्रूडो की “एक हाई-प्रोफाइल” एक्टिविस्ट करीमा बलोच की हत्या पर चुप्पी और हाउस ऑफ कॉमन्स में उनके जोशीले भाषण के बीच काफी अंतर देखने को मिल रहा है। कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या के संबंध में ट्रूडो के भाषण को काफी मीडिया कवरेज मिला था।