मस्जिद में मौलवी था बगदादी, ऐसे बना खौफनाक आतंकी (जानें क्रूरता का पूरा सफर)

punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2019 - 01:01 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः खौफनाक आतंकी अबु बकर अल बगदादी की मौत की घोषणा से दुनिया हैरान है । सबसे ज्यादा हैरानी दुनिया को इस बात की है कि आतंक का ये आका अपने आखिरी वक्त में गिड़गिड़ा रहा था, रो रहा था और जिंदगी की भीख मांग रहा था। अबु बकर अल बगदादी की अगुवाई में इस्लामिक स्टेट ने पिछले एक दशक में कई ऐसे हमलों को अंजाम दिया, जिसने दुनिया को हिला दिया।

PunjabKesari

इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन के खात्मे के लिए जब 2003 में अमेरिकी सेना इराक में घुसी तब अबु बकर अल बगदादी, बगदाद की एक मस्जिद में मौलवी था। उस वक्त उसे गिरफ्तार किया गया और करीब 10 महीने तक वह अमेरिकी सेना के कब्जे में ही रहा। और यहां से ही वह एक आतंकी बन चुका था। पहले बगदादी ने अलकायदा के साथ काम किया, फिर उसके इराक-सीरिया डिवीज़न में काम किया और 2013 में अपना ग्रुप इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) बनाया।
 

  • ISIS संगठन के बनने से लेकर बगदादी के अंत तक जानें ये खास बातें
  • अप्रैल 2013 में अलकायदा की इराक ब्रांच के प्रमुखअबु बकर अल बगदादी ने अपना ग्रुप बनाया जिसे नाम दिया इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS)
  • जनवरी 2014 में ISIS ने इराक के फलुज्जाह में कब्जा किया, इसके बाद राक्का की ओर बढ़ गए।
  • फरवरी 2014 में अलकायदा अल जवाहरी ने बगदादी को खत्म करने की बात कही, क्योंकि उसने सीरिया को नहीं छोड़ा।
  • जून 2014 में ISIS ने इराक के मोसुल के बाद बगदाद के बाहरी इलाके, सद्दाम हुसैन के गृहनगर में कब्जा किया व इराकी सेना को तबाह कर दिया।
  • जुलाई 2014 में मोसुल की अलनूरी मस्जिद में बगदादी ने भाषण दिया। दुनिया के सामने ये बगदादी का पहला भाषण था।
  •  
  • अगस्त 2014 में ISIS ने सिनजार में कब्जा किया। अब ISIS के आतंकी यहां लड़कियों को पकड़ने लगे व उनके साथ रेप करने लगे।
  • अगस्त 2014 में अमेरिका ने ISIS के खिलाफ इराक में एयरस्ट्राइक शुरू की।
  • जनवरी 2015 में अमेरिका ने कुर्दिश लड़ाकों को समर्थन दिया और उन्होंने ISIS के खिलाफ एक्शन शुरू किया।
  • तुर्की के बॉर्डर पर ISIS को पहली हार का सामना करना पड़ा।
  • अप्रैल 2015 में इराकी सेना ने तिकरित शहर को IS के कब्जे से छुड़ाया।
  • मई 2015 में IS IS ने सीरिया के पेलमेयरा को अपने कब्जे में ले लिया।
  • फरवरी 2016 में इराकी सेना ने ISIS से जंग जारी रखी और रामादी शहर को वापस ले लिया।
  • जून 2016 में फलुज्जाह में ISIS और इराकी सेना के बीच पांच हफ्ते तक जंग चली, बाद में इस शहर को भी ISIS के कब्जे से छुड़ा लिया गया।
  • जनवरी 2017 में इराक की ओर से मोसुल को IS मुफ्त करवाने की कोशिश शुरू की गई।
  • जुलाई 2017 में इराकी सेना ने मोसुल में ISIS के खिलाफ जंग का ऐलान किया।  तीन महीने की लड़ाई के बाद मोसुल को ISIS के कब्जे से छुड़ाया गया।
  • अगस्त 2018 में  खबरें आई कि बगदादी मारा गया लेकिन 2018 में बगदादी का एक ऑडियो सामने आया  जिसमें उसने अपने समर्थकों को संबोधित किया।
  • मार्च 2019 में SDF की ओर से ISIS के खिलाफ जंग जारी रही।
  • 27 अक्टूबर 2019 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि ISIS का प्रमुख अबु बकर अल बगदादी मारा गया है और ये मौत काफी डरावनी रही है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News