ड्रोन से पहुंची वैक्सीन लगने वाला विश्व का पहला बच्चा बना ज्वाय

punjabkesari.in Thursday, Dec 20, 2018 - 05:08 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्र: दक्षिण-पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित द्वीपीय देश वॉनवॉटू का एक माह का ज्वाय नोवाई ड्रोन से भेजी गई वैक्सीन लगवाने वाला विश्व का पहला बच्चा बना गया है। संक्रामक रोगों से रोकथाम के लिए इस नवजात का टीकाकरण किया गया है।
PunjabKesari
यूनाइटेड नेशन्स चिल्ड्रंस फंड (यूनिसेफ) के कार्यकारी निदेशक हेनरिएटा फोर ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि वॉनवॉटू के सदूर बीहड़ पहाड़ी क्षेत्र में स्थित डिलांस बे से 40 किलोमीटर पश्चिम स्थित कूक्स बे के लिए ड्रोन से वैक्सीन भेजी गई थी। इस क्षेत्र के 13 बच्चों और 5 गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए गए।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि कूक्स बे रहने वाले लोग बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित हैं और केवल पैदल अथवा छोटी नौकाओं के माध्यम से ही इस स्थान तक पहुंचा जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News