नेपाल में हिमस्खलन से 9 पर्वतारोहियों की मौत (pics)

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 01:53 PM (IST)

काठमांडूः  नेपाल में हिमस्खलन से 9 पर्वतारोहियों की मौत  हो गई । इनमें दक्षिण कोरिया के पांच पर्वतारोही और 4 नेपाली गाइड शामिल हैं। यह हादसा माउंट गुरजा पर शुक्रवार को हुआ। इस दल ने 7 अक्टूबर को चढ़ाई शुरू की थी। 
PunjabKesari
ट्रेकिंग कैंप नेपाल के प्रबंध निदेशक वांगचु शेरपा ने बताया कि खराब मौसम की वजह से पर्वतारोहियों का यह दल 3500 मीटर की ऊंचाई पर कैम्प में रुका था। बर्फीले तूफान के बाद हुए हिमस्खलन में यह कैम्प तबाह हो गया। उन्हें माउंट गुरजा की चोटी पर पहुंचने के लिए करीब 3700 मीटर की चढ़ाई और करनी थी।
PunjabKesari
शवों को लाने के लिए  शनिवार सुबह एक रेस्क्यू हेलिकॉप्टर मौके पर रवाना किया गया।  जानकारी के मुताबिक, दल के लीडर किम चांग-हो दक्षिण कोरिया के पहले पर्वतारोही थे जिन्होंने बिना अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर के 8000 मीटर से ऊंची 14 चोटियां पार की थीं।PunjabKesari

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News