इस देश में उठी मुस्लिम किंडरगार्टन्स के खिलाफ आवाज

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2017 - 01:08 PM (IST)

वियना: आस्ट्रिया में मुस्लिम किंडरगार्टन्स के खिलाफ आवाज उठाई गई है। यहां के एक शीर्ष अधिकारी ने यहां इस्लामी किंडरगार्टन्स (बालवाड़ी) को बंद करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इनकी (किंडरगार्टन) कोई जरूरत नहीं है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक एक स्थानीय समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में एकीकरण मामलों के मंत्री सेबेस्तियन कुर्ज ने को कहा कि ये किंडरगार्टन्स समानांतर समाजों और गैर एकीकरण को बढ़ावा देते हैं।

कुर्ज ने 2015 में भी इसी तरह के बयान दिए थे कि इन संस्थानों में जर्मन भाषा पर्याप्त रूप से नहीं पढ़ाया जा रहा है और उन्हें इस बात का संदेह है कि इस्लाम का राजनीतिकरण कर छात्रों को इसकी शिक्षा दी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News