ऑस्ट्रिया में चांसलर ने की संसदीय चुनाव कराने की पेशकश

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2019 - 01:54 PM (IST)

वियनाः यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज ने शनिवार को पूर्व वाईस चांसलर हेंज-क्रिश्चियन स्ट्रेच के घोटाले के कारण इस्तीफा देने का हवाला देते हुए राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन से संसदीय चुनाव कराने की पेशकश की। कुर्ज ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘आज मैंने संघीय अध्यक्ष को ऑस्ट्रिया में जल्द से जल्द चुनाव कराने की पेशकश की।‘‘

वर्तमान ऑस्ट्रियाई सरकार   कुर्ज के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रियाई पीपुल्स पार्टी (ओवीपी) और फ़्रीडम पार्टी ऑफ ऑस्ट्रिया (एफपीओ) द्वारा बनायी गयी थी। एफपीओ का नेतृत्व श्री स्ट्रेच अप्रैल 2005 से शनिवार को इस्तीफा देने से पहले तक कर रहे थे।

समाचार पत्रों ने शुक्रवार को दी एक रिपोटर् में एक वीडियो रिकॉडिर्ंग का हवाला दिया जिसमें 2017 के चुनावी अभियान में मदद के बदले श्री स्ट्रेच एक रूसी के हित में आश्वासन दे रहे थे। रिपोटर् में यह भी दावा किया गया है कि बैठकों में सरकारी अनुबंधों समेत यूरो सौदों पर भी चर्चा की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News