तस्वीरों में देखें वर्ल्ड के सबसे बड़े शिप के अंदर का नजारा

punjabkesari.in Friday, Dec 16, 2016 - 03:11 PM (IST)

सिडनी:दुनिया का चौथा सबसे बड़ा शिप लाइनर गुरुवार को सिंगापुर से रवाना होकर ऑस्ट्रेलिया की साउदर्न सिटीज का टूर करते हुए पहली बार सिडनी हार्बर पहुंचा है। 

ये क्रूज शिप 347 मीटर लंबा, 41 मीटर चौड़ा और करीब 50 मीटर ऊंचा है।इसमें 2091 कमरे और 18 डेक बनें हैं।रॉयल कैरेबियन के इस लाइनर ओविएशन ऑफ द सीज में 4,905 पैसेंजर्स सहित 1,500 क्रू मेंबर्स एक साथ सफर कर सकते हैं।


शिप में पैसेंजर्स के लिए स्काई डाइविंग,सर्फिंग और वेव पूल,एंटरटेनमेंट के लिए बंपर कार,बास्केट बॉल कोर्ट और रोलर कोस्टर,थिएटर का मजा लेने के सारे इंतजाम हैं।यहां जैमी के इटालियन रेस्टोरेंट समेत 18 रेस्टोरेंट हैं।वहीं बार में आपको रोबोट द्वारा ड्रिंक्स दी जाएंगी।सिडनी में कुछ समय ठहरने के बाद ये शिप न्यूयॉर्क के सफर पर निकलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News